Money Transferred to wrong account

money transferred to wrong account

Money transferred to wrong account

गलती से पैसा किसी और के खाते में चला गया है

Money transferred to wrong account

हम में से किसी ने कभी भी कभी ज़रूर गलत खाते में पैसा ट्रांसफर किया होगा।गलती से और कभी कभी ज़ल्दबाज़ी में ऐसा हो जाता है। डरने की बात नहीं है , आइये जानते हैं की गलती से transfer हुआ पैसा कैसे वापस पाएं। 

  1. पैसा ट्रांसफर करने के तरीके।
  2. पैसा गलत खाते में चला जाए ऐसा मुमकिन नहीं है। 
  3. बैंक की क्या ज़िम्मेदारी है ? RBI इस बारें में क्या कहता है? 
  4. गलती से ट्रांसफर हुआ पैसा वापस कैसे पाएं?
  5. सत्यता स्त्रोत References 
 
 

Ways to transfer money

भारतीय बैंकों में पैसे निम्न तरीकों से ट्रांसफर हो सकते हैं:

  1. Quick Transfer – इसमें आपको beneficiary नहीं जोड़ना होगा। अपने ही बैंक में या किसी किसी और बैंक में, बिना beneficiary जोड़े पैसा भेज सकते हैं।
  2. Add Beneficiary – इसमें आप पहले आप beneficiary जोड़ते हैं और उसके बाद उसमें पैसा ट्रांसफर करते हैं।
  3. अपने ही बैंक की किसी और शाखा या किसी और खाते में पैसा भेजना चाहते हैं।
  4. अपने ही loan (ऋण) खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  5. आपने credit card का बिल जमा किया।
 
 
 
 
 

Wrong transfer is not possible

इनमे से किसी भी तरीके से पैसा ट्रांसफर करने पर , पैसा गलत खाते में चला जाए ऐसा मुमकिन नहीं है। ऐसा इसलिए क्युकी बैंक आपका पैसा transfer करने के पहले आपसे कुछ अनिवार्य जानकारी आपसे लेता है।

इस जानकारी का बैंक के अभिलेख (records) से मेल खाना बहुत ज़रूरी है। और ऐसा न होने पर बैंक पैसा ट्रांसफर नहीं करता है।

मैंने अपने SBI खाते की quick transfer की पिक्चर आपको दिखाई है। इसमें आप देखेंगे की तीर के निशान से दिखाई गई जानकारी सिर्फ किसी एक खाते से ही मेल खा सकती है। पैसा ट्रांसफर होने के लिए इन् तीनो का मेल खाना बहुत ज़रूरी है।

sbi-quick-transfer
 

The bank is not responsible for the wrong transfer

RBI कहता है की पैसा भेजते वक्त, पैसा पाने वाले खाताधारक की सही जानकारी भरना आपकी ही ज़िम्मेदारी है। लेकिन जैसा की मैंने ऊपर बताया की बैंक का system इस तरह से काम करता है की पैसा गलत खाते जाना मुमकिन ही नही है।

Money Transferred to wrong account.

What to do now? See step by step:

मेरे अनुसार आप यह कदम ले सकते हैं:
  1.  सबसे पहले आप बैंक को इस तरह के किसी लेन – देन की सूचना दें।
  2. जिसके खाते में पैसा गलती से ट्रांसफर हो गया है उनसे बात करें।
  3. खाताधारक अगर बैंक की या आपकी बात नहीं सुनता है तो पुलिस में रिपोर्ट लिखायें।
  4. अखबार में नोटिस छपवा दें की अगर गलती से भेजे गए इस पैसे से कोई गैर क़ानूनी काम हुआ तो इसमें आपकी ज़िम्मेदार नहीं होगी।
  5. अख़बार की प्रति क़ानूनी रूप से उनको भी भेजें जिनके पास गलती से यह पैसा चला गया है।
यह सब, मैं अपने अनुसार आपको बता रहा हूँ अच्छा लगे तो ही अपनाएं नहीं तो कृपया क़ानूनी सलाह लें।

आपको मेरा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा।आशा है की आप इसको ज़्यादा ज़्यादा से शेयर करेंगे ताकि यह किसी ज़रूरतमंद के काम आ सके। 

क्या आपने कभी गलती से पैसा ट्रांसफर किया?

यदि हाँ तो कमेंट में लिखिए की आपको आपका पैसा वापस मिला की नहीं।हो सकता है पाठक आपकी घटना से प्रेरित हों और जो आपने उपाय अपनाएं उन्हें आज़मा कर अपना पैसा वापस पा सकें।

मैं एक लाइसेंस प्राप्त वकील हूँ और 30 साल से ज़्यादा सरकारी बैंक में काम कर चुका हूँ। आप मुझे संपर्क कर सकते मुफ्त कमेंट भी कर सकते हैं। 

rbi-reference
Please share | कृपया शेयर करें।

1 thought on “Money Transferred to wrong account”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *